‘Bigg Boss OTT 3’ जैसे ही शुरू हुई है, दर्शकों को काफी कुछ रोमांचक देखने को मिल रहा है शो में 16 कंटेस्टेंटस आए हैं, सभी अपने आप में एक से बढ़कर एक है पहले और दूसरे एपिसोड के बाद अब तीसरा एपिसोड भी आ चुका है और इसमें देखने के लिए काफी कुछ जोरदार धमाकेदार और मजेदार होने वाला है सो के शुरुआती में ही नॉमिनेशन देखने को मिल रहा है और सभी के असली चेहरा सामने आ रहा है इसके साथ ही घर में हल्की-फुल्की मस्ती भी चल रही है जिसमें घर वालों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है सना मकबूल ने घर में मजेदार रेसिपी फायर किया है,
आज का एपिसोड हल्के फुल्के मस्ती से भरा हुआ था, रैपर नाजी ने बताया कि उन्हें साइंस पढ़ना काफी ज्यादा पसंद है सना सुल्तान के साथ उन्होंने फिर से बातें करना शुरू किया और साथ देने के लिए पूरे घर वाले एकजुट हुए फिर बाकी के घर वाले सना मकबूल सभी लोग की कहानी पता चली तो
आइए इस एपिसोड से जुड़ी अन्य जानकारी को देखे।
‘Bigg Boss OTT 3’ में कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के शुरुआती में ही नॉमिनेशन स्टार्ट हो गया जिसके लिए सबसे पहले दीपक चौरसिया को कॉन्फ़िगरेशन रूम में बुलाया गया और मनीषा और सना सुल्तान को नॉमिनेट किया गया, ऐसे ही बाकी के घर वाले ने भी एक-एक करके अपने द्वारा नॉमिनेट किए गए कंटेस्टेंट का नाम बताया और लास्ट में या पता चला कि इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट घर से बेघर होने वाला है उनके नाम है सना सुल्तान साइन केतन रावत रणवीर और दीपिका चौरसिया लेकिन इसमें एक ट्वीट आया कि बिग बॉस ने अंत में बताया कि जब एक बाहर वाला घर में मौजूद है तो घर वाले की क्यों सुनी जाए इसलिए बिग बॉस ने सन सुल्तान के नाम का खुलासा किया कहा कि उन्होंने जिन लोगों को नॉमिनेट किया है वह लोग शिवानी और नीरज है इस हफ्ते शिवानी और नीरज घर से बेघर होने वाले हैं।
दीपक के सामने मायूस हुईं शिवानी : (Bigg Boss OTT 3)
दीपक चौरसिया और शिवानी की बातचीत से पता चला कि शिवानी काफी ज्यादा मायूस लग रही है दोनों ने कुछ घर वालों को लेकर बातें की और दीपक ने शिवानी को बताया कि कुछ लोग पहले से ही यहां आपस में सेटिंग करके आए हुए हैं इन बातों को सुनकर शिवानी काफी ज्यादा दुखी हुई जो उसके चेहरे पर साफ दिख रहा था, दीपक की बातों से ऐसा लग रहा है कि दीपक घर वालों को काफी अच्छे से समझ पा रहे हैं और उनको अपने आप में जज भीकर पा रहे हैं।
अरमान के साथ शिवानी की भयंकर लड़ाई
शिवानी और अरमान के बीच हुआ भयंकर लड़ाई बीच में अरमान की पत्नी पायल भी आई शिवानी से सवाल पूछने लगी कि अरमान ने क्या कहा था कि उसने अरमान से लड़ाई कर लिया दीपक चौरसिया शिवानी के साइड लेते हुए बोले बाकी लोगों को यह बात छू भी रहा था दूसरी तरफ घरवालों को लग रहा है कि शिवानी केवल फुटेज के लिए ही इस घर में आई है लेकिन शिवानी का ऐसा कोई इरादा नहीं बताया जा रहा है जिसकी पुष्टि करते हुए दीपक चौरसिया बोल शिवानी यहां पर अच्छे से खेल रही है।
इसे भी जाने :-
Mirzapur 3 का रिलीज हुआ ट्रेलर, जाने क्यों फैंस को चाहिए पुराने मुन्ना भैया