ACPC ने GUJCET के पहले चरण में सरकारी कॉलेजों की कट-ऑफ जारी की, जानिये किस कॉलेज में हुआ है आपका आवेदन

GUJCET Cutt-off list ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम हेतु राउंड 1 काउंसलिंग के लिए GUJCET कट-ऑफ लिस्ट 2024 जारी कर दी है। गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2024 काउंसलिंग राउंड 1 का  सीट आवंटन परिणाम कुल वेकेंट सीटों और ट्यूशन फीस की जानकारी के साथ जल्द ही जारी किया जायेगा जो आधिकारिक वेबसाइट – gujacpc.admissions.nic.in पर उपलब्ध होगा।

किस प्रकार चेक करें GUJCET में अपना सीट आवंटन :

उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे बर्थ डेट और आवेदन संख्या के द्वारा अपने सीट आवंटन का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने प्रवेश की पुष्टि अंतिम तिथि 25 जून तक कर सकते है। उम्मीदवार सीट आवंटन परिणाम के साथ अपना प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं और अंतिम दिनांक से पहले टोकन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

कॉलेजकोटाशुरूआती रेंकअंतिम रेंक
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, भरूच कंप्यूटर इंजीनियरिंगGUJCET-आधारित3,1917,401
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, भरूच कंप्यूटर इंजीनियरिंगJEE-आधारित9,00,7799,00,779
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, भावनगर कंप्यूटर इंजीनियरिंगGUJCET-आधारित1,0934,135
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, भावनगर कंप्यूटर इंजीनियरिंगJEE-आधारित9,00,3339,00,338
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, दाहोद कंप्यूटर इंजीनियरिंगGUJCET-आधारित8,57214,620
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, दाहोद कंप्यूटर इंजीनियरिंगJEE-आधारित9,01,4609,01,460
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, मोडासा कंप्यूटर इंजीनियरिंगGUJCET-आधारित3,90311,096
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, मोडासा कंप्यूटर इंजीनियरिंगJEE-आधारित9,00,6039,01,589
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, पालनपुर कंप्यूटर इंजीनियरिंगGUJCET-आधारित8,22314,590
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, पालनपुर कंप्यूटर इंजीनियरिंगGUJCET-आधारित8,22314,590
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, पालनपुर कंप्यूटर इंजीनियरिंगJEE-आधारित9,01,4109,01,692
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, राजकोट कंप्यूटर इंजीनियरिंगGUJCET-आधारित2,6645,915
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, राजकोट कंप्यूटर इंजीनियरिंगJEE-आधारित9,00,4399,00,881
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, सेक्टर 28 गांधीनगर कंप्यूटर इंजीनियरिंगGUJCET-आधारित1,5082,460
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, सेक्टर 28 गांधीनगर कंप्यूटर इंजीनियरिंगJEE-आधारित9,00,1369,00,244
GUJCET Cutt-off list

बिना शुल्क प्रवेश GUJCET में नहीं होगा एडमिशन कन्फर्म

समिति के आदेशानुसार अगर आवेदक द्वारा टोकन ट्यूशन शुल्क का भुगतान किया जाता है तभी ही प्रवेश की पुष्टि की जाएगी। इस हेतु उम्मीदवारों के पास क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई द्वारा ऑनलाइन पेमेंट मोड के माध्यम से टोकन ट्यूशन शुल्क का भुगतान करने का विकल्प होगा।

यदि उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के अंदर आवंटित कॉलेजों में कन्फर्म नहीं करते हैं तो सीट का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा। और किसी कारणवश यदि पहले राउंड में पुष्टि नहीं की जाती है तो अगले राउंड की काउंसलिंग में उम्मीदवार भाग ले सकेंगे।

आखिर क्या है GUJCET परीक्षा: (GUJCET Cutt-off list)

GUJCET का पूरा नाम गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है, यह सम्पूर्ण गुजरात राज्य में इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है।

Leave a Comment

Share via
Copy link