Updatepulse

Kiara Top Movies : कियारा के इंडस्ट्री में 10 साल रहे बेमिसाल, जानिये टॉप फिल्मों की लिस्ट

Kiara Top Movies

Kiara Top Movies: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अपने फ़िल्मी करियर में 10 वर्षों का यादगार सफ़र पूरा किया है। इस सफ़र को सेलिब्रेट करते हुए देर रात मुंबई में मनाये गए जश्न की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। कियारा आडवाणी ने इस खास पल को अपने फैंस और वेलविशर्स के साथ सेलिब्रेट किया। 

कैसे हुई इस फ़िल्मी करियर की शुरुआत :

कियारा आडवाणी ने 2014 में कॉमेडी ड्रामा ‘फगली’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म का निर्देशन कबीर सदानंद द्वारा किया गया है।  यही नहीं इस फिल्म में मुख्य भूमिका में मोहित मारवाह, जिमी शेरगिल और भारतीय मुक्केबाजी चैंपियन विजेंदर सिंह भी है। फगली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाई थी इसके बाद कियारा ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। 

आज हम बात करेंगे कियारा आडवानी की कुछ ऐसी जबरदस्त फिल्मों के बारे में जिसे लोग बहुत देखना पसंद करते है साथ ही इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई की थी:

शेरशाह : (Kiara Top Movies)

इस फिल्म को कियारा की फिल्म का टर्निंग पॉइंट माना जाता है, इस फिल्म में डिंपल चीमा का किरदार तो उन्होंने बखूबी निभाया ही पर साथ ही इस फिल्म के बाद इनकी लाइफ में सिद्धार्थ मल्होत्रा की भी एंट्री हुई और इसी फिल्म के कुछ समय बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। इस फिल्म का निर्देशन विष्णुवर्धन और लेखन संदीप श्रीवास्तव ने किया है।  यह कहानी विक्रम बातरा की जिंदगी से सम्बंधित है। 

एम। एस धोनी :

असल जिंदगी की कहानियों पर बनी फिल्मों में अगला नाम है एम।  एस।  धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी का है, इस फिल्म में कियारा ने एम।  एस।  धोनी की पत्नी साक्षी का किरदार निभाया था।  इस फिल्म में उनकी मासूमियत और खूबसूरती ने सभी को अपना दीवाना बना दिया था।  इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। 

कबीर सिंह : (Kiara Top Movies)

इस फिल्म ने तो सिनेमा पर हर तरह के रिकॉर्ड तोड़े थे सभी जमकर इस फिल्म की तारीफ करते  नहीं थक रहे थे।  इस फिल्म में कियारा ने प्रीती सिक्का की भूमिका निभायी थी, जो एक मेडिकल स्टूडेंट थी पर कॉलेज के दौरान ही वो अपने सीनियर कबीर सिंह(शाहिद कपूर) के प्यार में पड़ जाती है। और यहाँ से उसकी ज़िन्दगी में बदलाव आता है। 

गुड न्यूज़ : (Kiara Top Movies)

गुड न्यूज़ फिल्म में कियारा ने मोनिका बातरा का किरदार निभाता है।  यह कहानी इमोशन के साथ-साथ मस्ती की कहानी है।  इस फिल्म में आपको कॉमेडी भी बहुत देखने को मिलती है। 

जुग-जुग जियो:

इस फिल्म में कियारा ने नैना शर्मा का किरदार निभाया था।  इस फिल्म में वे ऐसी महिला की भूमिका निभाती है जो करियर और पर्सनल लाइफ में कुछ हद तक संतुलन नहीं बिठा पाती है और अंत में बात तलाक तक पहुँच जाती है फिर उन्हें समझ आता है की रिश्तो के बिना जीवन का कोई मतलब नहीं होता है। 

इसे भी जाने :-

Pyaar Ka Punchnama 3’ को कब तक किया जाएगा रिलीज फैंस को है बेसब्री से इंतजार जाने

Exit mobile version