New Maruti Dzire कार भारतीय मार्केट में एक लंबे समय के इंतजार के बाद एंट्री करने वाली है ऐसे तो मारुति सुजुकी की नई डिजायर को लॉन्च करने के लिए यूजर्स को काफी ज्यादा इंतजार कराया गया है लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है इस कार को बहुत जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस कार में काफी सारी अच्छी फीचर्स दी गई है आइए जाने इसकी कुछ खास फीचर्स
New Maruti Dzire की डिज़ाइन
एक अट्रैक्टिव लुक में लॉन्च होने वाला है इसके फ्रंट में नई क्रोम गिरी और एलईडी प्रोजेक्ट हैंडल दिया गया है इस कार को एक प्रीमियम लुक दिया गया है साथी में (DRLs) फ्रॉग लैंप्स दी गई हैं, अगर हम बात करें तो नए डिजाइन में शॉप क्रिस लाइंस और डिजाइन वर्स दिए गए हैं, इस कार का ज्यादातर लुक देखने पर स्पोर्टी लुक आता है, इस कार को पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाया गया है लुक में।
New Maruti Dzire की फ़ीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस कार में कई सारी फीचर्स दी गई है, जो ड्राइविंग करने वाले इंसान के लिए काफी आरामदायक हो सकती है, इस कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दीया गया है,और एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी भी दिया गया हैं, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया गया है, और साथी में यह सभी भी फीचर दिए गए हैं, क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर पार्किंग सेंसर्स, रियरव्यू कैमरा, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, की-लेस एंट्री दिया गया है जो ड्राइविंग सीट पर बैठने वाले के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है।
New Maruti Dzire Features & Specifications
Feature | Specification |
---|---|
Car | New Maruti Dzire |
Engine | 1197 सीसी |
Mileage | 22.41 से 22.61 किमी/लीटर |
Power | 76.43 – 88.5 बीएचपी |
Price | Rs.6.57 – 9.39 लाख* |
New Maruti Dzire इंजन और माइलेज
कार में दिए गए इंजन और माइलेज की बात करें तो इस कार में, 1.2-लीटर DualJet K12C पेट्रोल इंजन दिया गया है यह इंजन 90bhp पावर जन रेट करती है और 113 nm का टार्क जनरेट करती है, और यही अगर हम इस कार के माइलेज की बात करें तो यह कार ARAI के इसकी माइलेज 24.1 किलोमीटर प्रति सेकंड तक देता है,1.5 लीटर Dual VVT डीजल इंजन दिया गया है यह इंजन 103bhp तक की पावर और 250Nm पक्का टॉक जनरेट करती है यह इन जनता बाजार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है, ARAI के अनुसार इसकी माइलेज 28.4kmpl तक देती है।
New Maruti Dzire की कीमत
New Maruti Dzire कार की शुरुआती कीमत की बात करें तो इसका शुरुआती कीमत 6 लाख से शुरू होकर 9 लाख तक के बीच में होती है मारुति की गाड़ियों की तरह इसका अलग-अलग वेरिएंट है जिसका अलग-अलग कीमत बताई जा रहा है वहीं इसकी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹7 लाख बताई जाती है।
इसे भी जाने :-
Honda NX400 बाइक के आने से Yamaha की हुई छुट्टी, कीमत ने तो उड़ाया Honda का बाजार