भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ग्रेड बी (RBI Grade B Exam) परीक्षा के लिए अधिसूचना आधिकारिक तौर पर जून 2024 में जारी होने की उम्मीद है और तत्पश्चात इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आइये जानते है इस परीक्षा के बारे में विस्तार से :
किस प्रकार करें आवेदन : (RBI Grade B Exam)
जो भी उम्मीदवार भारतीय रिजर्व बैंक के तहत ग्रेड बी पद पर नियुक्त होना चाहते हैं, उन्हें https://rbi.org.in पर उपलब्ध आवेदन पत्र के द्वारा आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर चार सप्ताह तक सक्रिय रहेगा।
कौन है परीक्षा के पात्र :
भारतीय रिज़र्व बैंक के तहत ग्रेड बी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, आवेदक को यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए, साथ ही कम-से-कम 60 प्रतिशत मार्क्स हासिल किये होने चाहिए और उसकी आयु कट ऑफ तिथि के अनुसार 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ओबीसी और एससी/एसटी के लिए अधिकतम आयु में क्रमशः 3 और 5 वर्ष की छूट दी गयी है।
जाति | अधिकतम उम्र सीमा |
---|---|
(SC) | 35 |
(ST) | 35 |
(OBC) | 33 |
PwD (General/ EWS) | 40 |
PwD (OBC) | 43 |
PwD (SC/ ST) | 45 |
परीक्षा शुल्क : (RBI Grade B Exam)
भारतीय रिजर्व बैंक के तहत ग्रेड बी की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 850 का आवेदन शुल्क देना होगा और जो अनुसूचित जनजाति/जाति से हैं, उन्हें मात्र 100 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
इस प्रकार एप्लीकेशन फॉर्म भरें:
अगर आप ग्रेड बी का फॉर्म इस प्रकार भरें :
- आधिकारिक वेबसाइट – https://rbi.org.in पर जाएं
- “आरबीआई अधिकारी ग्रेड बी 2024 भर्ती” के लिए लिंक खोलें
- ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
- आरबीआई ग्रेड बी 2024 के लिए आवेदन पत्र में पूरा विवरण सावधानीपूर्वक भरें
- अपने आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान पूरा करके अपनी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
आरबीआई ग्रेड बी 2024 का आवेदन पत्र कैसे डाउनलोड करें:
अब जैसे ही आपने आवेदन कर दिया तो इसके पश्चात आवेदन पात्र डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया को फोलो करना होगा :
- आरबीआई की साइट पर जाएं।
- “Opportunities @RBI” लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद, “करंट वेकेंसिस” विकल्प पर क्लिक करें।
- “आरबीआई ग्रेड बी 2024 एडमिट कार्ड लिंक” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन नम्बर दर्ज करें।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसकी एक प्रति/प्रिंटआउट निकाले और परीक्षा केंद्र पर अपने साथ ले जाएं।
किस प्रकार होगी यह परीक्षा : (RBI Grade B Exam)
यह परीक्षा तीन स्तरों पर होगी जिनमें पहली परीक्षा प्रीलिम्स दूसरा मैन्स तीसरा इंटरव्यू राउंड होगा।
किस प्रकार मिलती है सैलरी :
अगर बात करें बेसिक शुरूआती सैलरी की तो इसकी शुरुआत 55,200 रुपए प्रतिमाह होती है।
इसे भी जाने :-