Updatepulse

SSC ने CGL परीक्षा के फॉर्म किए जारी, जाने आवेदन का प्रोसेस और पात्रता

SSC CGL Exam

SSC ने CGL 2024 परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की है। SSC CGL Exam में कई विभागों में लगभग 17,727 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 24 जून से शुरू हो गई है और 24 जुलाई तक जारी रहेगी।

अगर बात करें SSC CGL परीक्षा की तो यह परीक्षा दो स्तरों में आयोजित की जायेगी। जिसमें टियर 1 की परीक्षा सितंबर-अक्टूबर 2024 के दौरान आयोजित की जाएगी, वहीं SSC CGL 2024 परीक्षा का दूसरा टियर दिसंबर में आयोजित किया जाएगा। इस प्रकार दोनों परीक्षाओं में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

कौन है परीक्षा के लिए पात्र :

आवेदन शुल्क : (SSC CGL Exam)

इस परीक्षा में अगर आप आवेदन करना चाहते है तो सभी वर्गों के लिए परीक्षा शुल्क भिन्न-भिन्न है जो इस प्रकार है :

श्रेणी शुल्क
सामान्य / OBC / EWS100
SC/ST/PHशून्य
सभी श्रेणी की महिलाएशून्य
प्रथम बार सुधार शुल्क200
दूसरी बार सुधार शुल्क500
— SSC CGL —

परीक्षा शुल्क का भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है।

किस प्रकार करें आवेदन : (SSC CGL Exam)

वेतन है इस प्रकार:

अगर आप आवेदन करते है और आपका सिलेक्शन हो जाता है तो ग्रुप ए पदों के लिए, वेतन 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये प्रति माह है। ग्रुप बी पदों के लिए, वेतन 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रति माह के बीच है। ग्रुप सी पदों के लिए, वेतन 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये प्रति माह तक होता है।

इसे भी जाने :-

RBI की Grade B परीक्षा का आवेदन होगा शुरू, जानिये कौन है इसके पात्र

Exit mobile version