आधुनिकता के साथ अब तकनीक से जुडी चीजों का उपयोग भी बढ़ गया है और अब स्वास्थ्य सेवाएं भी तकनीक के साथ आसान हो गयी है। इसी को ध्यान में रखते हुए गुजरात के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने TeCHO+ नामक एक mHealth कार्यक्रम लागू किया। अगर बात करें TeCHO+ की तो इसका उद्देश्य प्राथमिक से लेकर एडवांस सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
किस प्रकार TeCHO+ है लाभकारी ?
इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप घर बैठे स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी सरलता से प्राप्त कर सकेंगें। इस प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं की समय पर डिलीवरी मिलती है। इसके अलावा, इस प्लेटफॉर्म के द्वारा मरीजों और डॉक्टरों के बीच बड़ी ही सरलता से और त्वरित बात हो सकती है।
किस प्रकार हुई TeCHO+ की शुरुआत :
अगर बात करें TeCHO+ को सबसे पहले चुनिन्दा गांवों में ImTeCHO नाम से लॉन्च किया गया था जहाँ इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने राज्य भर में 11 प्राथमिकता वाले स्वास्थ्य क्षेत्रों को कवर करके ImTeCHO को TeCHO+ (सामुदायिक स्वास्थ्य संचालन के लिए प्रौद्योगिकी) के रूप में लॉन्च किया। इसमें अगर प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की बात की जाए तो 11 क्षेत्रों को कवर किया गया है जो की इस प्रकार है :
- मातृ मृत्यु दर
- शिशु मृत्यु दर,
- जन्म के समय कम वजन वाले बच्चे
- टीकाकरण
- मातृ, शिशु पोषण
- गर्भावस्था में एनीमिया
- एपिदेमिस्क्स
- संक्रामक रोग
- मानसिक स्वास्थ्य
- परिवार नियोजन और जन्म के समय लिंग अनुपात, और
- गैर संक्रामक रोग (एनसीडी)।
किस प्रकार होती है TeCHO+ एप पर प्रक्रिया शुरू :
TeCHO+ मोबाइल और वेब एप्लिकेशन है जो आधार वेरिफिकेशन के साथ-साथ मोबाइल फोन के द्वारा लाभार्थियों को नाम के आधार पर ट्रैकिंग प्रदान करता है। TeCHO+ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रियल टाइम डेटा प्रविष्टि के माध्यम से प्राथमिक देखभाल की गुणवत्ता को बढ़ाना और उच्च जोखिम को कम करना है। साथ-ही-साथ अगर रिस्क की कंडीशन बढ़ जाने की स्थिति में डॉक्टर को अलर्टस भी भेजे जायेंगें जिससे महिला और शिशु मृत्यु दर कम होती है।
किस प्रकार एप पर बनाये अपना अकाउंट ?
इस एप को अपने फोन में डाउनलोड करने और इसमें अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा जो इस प्रकार है :
- सबसे पहले आपको ऐप स्टोर की मदद से TeCHO+ एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा।
- एप्लिकेशन डाउनलोड होने के बाद, उसे ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें
- लॉगिन पेज पर नीचे स्क्रॉल करें, और दिए ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करें।
- फिर इसमें आपको जानकारी भरने को कहा जाएगा जो क्रमशः इस प्रकार है जैसे नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर आदि।
- इसके बाद आपको ओटीपी भेजा जाएगा, और यह लीजिये आपका अकाउंट तैयार हो चुका है।
वेबसाइट पर किस प्रकार करें लॉग इन ?
अभी तक एप पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया हमने देखी, अब नज़र डालते है वेबसाइट पर अकाउंट बनाने की प्रोसेस पर :
- ब्राउज़र की मदद से, Techo.gujarat.gov.in की साइट पर लॉगिन करें।
- डैशबोर्ड पर एंटर होते ही ‘मेनू बार’ पर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- फिर इनपुट बॉक्स में अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें।
- इससे आपकी प्रोफाइल तैयार हो जायेगी।
इसे भी जाने :-
Fenugreek Seeds Benefits : मेथी के बीज है स्वास्थ्य के लिए वरदान बस इस तरह करें इसका इस्तेमाल