TVS Raider 125 Flex-Fuel भारतीय मार्केट में बहुत जल्द करने वाला है एंट्री इस बाइक का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार था यह बाइक अपने स्पोर्टी लुक और लाकर डिजाइन को लेकर सुर्खियों में है, इस बाइक में काफी सारी अलग-अलग फीचर्स दी गई है जो सभी को अपने तरफ खींच रहा है तो लिए जाने इस बाइक से जुड़ी अन्य जानकारी।
टीवीएस रेडर 125 फ्लेक्स-फ्यूल की डिजाइन
TVS Raider 125 Flex-Fuel बाइक की डिजाइन की बात करें तो इस बाइक का डिजाइन स्पोर्टी लुक में है इस बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंकर दिया गया है, इस बाइक DRLs से इसके स्टाइलिश लुक को कंप्लीट किया गया है वहीं इसकी पिछले हिस्से की बात करें तो इसमें एलईडी लेटेस्ट लाइट का टच दिया गया है।
टीवीएस रेडर 125 फ्लेक्स-फ्यूल की फिचर
टीवीएस रेडर 125 फ्लेक्स-फ्यूल बाइक मैं दिए गए फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में ऐसे तो बहुत सारी खास फीचर्स दे गई है लेकिन बताया जा रहा है कि इस बाइक में टॉप स्पीड, फ्यूल ट्रिप मीटर दी जा रही है और इस बाइक में आपको डिस्क ब्रेक भी दिया जा रहा है और इसमें आपको सॉफ्ट ब्रेक भी दिया जाएगा, वैसे इस ब्रेक में बहुत सारी नई-नई फीचर्स दी गई है।
TVS Raider 125 Flex-Fuel Features & Specifications
Feature | Specification |
---|---|
Bike | TVS Raider 125 Flex-Fuel |
Mileage | 50 से 60 किलोमीटर |
Engine | पेट्रोल Engine |
Price | ₹1,10,000 |
Launching Date | 2024 Last month |
TVS Raider 125 Flex-Fuel की माइलेज
टीवीएस रेडर 125 फ्लेक्स-फ्यूल बाइक में दिए गए माइलेज की बात करें तो इस बाइक में i20 से 85 तक इथेनॉल पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसे कम प्रदूषण होता है, इस बाइक के माइलेज को लेकर उम्मीद जताया जा रहा है इस बाइक में रेगुलर रेडियल 125 जैसी माइलेज यानी की 50 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी, इस बाइक में सबसे अच्छी बात तो यह बताई जा रही है कि यह बाइक कहीं भी भीड़ भाड़ के जगह जगह में कंट्रोल बड़ी आसानी से हो सकता है या फिर किसी स्लिप की जगह पर भी जाने के लिए तैयार होता है।
टीवीएस रेडर 125 फ्लेक्स-फ्यूल की कीमत
TVS Raider 125 Flex-Fuel की कीमत की बात कर तो इस बाइक की कीमत ₹1,00,000 से ₹1,10,000 तक हो सकती है वहीं इसकी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो,₹1,00,000 तक हो सकती है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस बाइक को अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है इस बाइक को अक्टूबर 2024 के अंतिम दिनो में लॉन्च किया जाएगा।
इसे भी जाने :-
25 लाख के अंदर घर ले आये यह टॉप 3 SUV, फीचर ऐसे की मन को भा जाए