Xiaomi ले आया है अपना नया pad 6s Pro जो मचा रहा है लोगो के दिलों मे धमाल जानें कीमत!

Xiaomi Pad 6s Pro : आ चुका है भारती बाजार में Xiaomi का नया Pad जिसका  था सबको बेसब्री इंतजार कम्पनी ने दावा किया था इसमें मिलने वाले हैं अनेक फीचर्स जैसे लॉन्ग बैटरी परफॉर्मेंस लोंग स्टोरेज ज्यादतर तो यह pad अपने कैमरे को लेकर सुर्खियो में मशहूर है अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े!

Xiaomi Pad 6s Pro का डिजाइन 

बात की जाए इस श्याओमी पैड 6s प्रो ke design की तो इसमें हमें आर्कषित करने वाले तीन कलर ऑप्शन मिलने वाले है ब्लैक, ब्लू, ग्रीन जो काफी आकषिर्त करने  कलर ऑप्शन है इसकी हाईट 278.70 mm विड्थ 191.58mm वजन 590 ग्राम तथा बिल्ड मैटेरियल ब्लैक: एल्यूमीनियम से बना है इसमें 3G,4G Network सपोर्ट करता है  इसमें हमें 10000mAh की बैटरी ,120 Watt का चार्जर जो फोन को 35 मिनट्स मे फूल चार्ज करता है 

श्याओमी पैड 6s प्रो का डिसप्ले 

बात की जाए इस pad 6s Pro के डिसप्ले की तो इसमें हमें 12.4 inches की डिसप्ले देखने को मिलती हैं ,295 ppi pixel डेंसिटी और स्क्रीन ग्लास हमे Corning Gorilla Glass v5 मिलता है जो इसकी डिसप्ले की मजबूती का राज है इसका स्क्रीन टू बॉडी ratio 85.91% है इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 144HZ है!

Xiaomi Pad 6s Pro कि बैटरी 

बात की जाए Xiaomi 6s Pro Pad की बैटरी की तो इसमें हमें 10000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलती है और 120 Watt का चार्जर जो इस फोन को 35 मिनिट्स में फुल चार्ज कर सकता है इसकी बैटरी LI – Polymer type की मिलने वाली है !

श्याओमी पैड 6s प्रो के फीचर्स 

बात की जाएं श्याओमी पैड 6s प्रो के फीचर्स की तो इसमें कई तरह के फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे लॉन्ग बैटरी परफॉमेंस, लॉन्ग स्टोरेज 256GB Non expandable , फिंगरप्रिंट सेंसर फिंगरप्रिंट सैंसर पोजिशन साइड मे है इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 की चिपसेट मिलती है तथा Octa core (3.2 GHz, Single core, Cortex X3 + 2.8 GHz, Quad core, Cortex A715 + 2 GHz, Tri core, Cortex A510 का प्रोसेसर आर्किटेक्चर 64 बिट और ग्राफिक्स हमे एडर्नो 740 और RAM 8 GB मिलती है!

Xiaomi Pad 6s Pro का कैमरा 

बात की जाएं Xiaomi Pad 6s Pro के केमरे की तो इसमें हमें रेयर कैमरा रिजॉल्यूशन  50 MP f/1.8, Wide Angle, Primary Camera(2.7″ sensor size, 0.64µm pixel size)2 MP f/2.4, Depth Camera मिलता है रेयर कैमेरा में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस मिलता है LED Flash मिलता है, कैमरा फीचर में हमे मिलता है डिजिटल ज़ूम,ऑटो फ्लैश,कस्टम वॉटरमार्क,फिल्टर फेस डिटेक्शन मिलता है बात की जाएं फ्रंट कैमरे की तो हमे फ्रंट कैमेरा रेजोल्यूशन ,32 MP है! 

Xiaomi Pad 6s Pro की कीमत 

बात की जाए इस श्याओमी पैड 6s प्रो के कीमत की तो यह भारतीय बाजार मे 3rd July,2024 को हो चुका है इसकी क़ीमत इसके वैरिएंट पर डिपेंड करती है इसकी प्रेजेंट कीमत 8/256 36,999 है!

इसे भी जाने :-

Tecno Pova 6 Neo स्मार्टफोन को अपने हफ्ते के पॉकेट मनी से ले जाए घर, कीमत और बैटरी लूट सबका दिल

Leave a Comment

Share via
Copy link