SSC ने CGL परीक्षा के फॉर्म किए जारी, जाने आवेदन का प्रोसेस और पात्रता  

SSC ने CGL 2024 परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की है। SSC CGL Exam में कई विभागों में लगभग 17,727 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 24 जून से शुरू हो गई है और 24 जुलाई तक जारी रहेगी।

अगर बात करें SSC CGL परीक्षा की तो यह परीक्षा दो स्तरों में आयोजित की जायेगी। जिसमें टियर 1 की परीक्षा सितंबर-अक्टूबर 2024 के दौरान आयोजित की जाएगी, वहीं SSC CGL 2024 परीक्षा का दूसरा टियर दिसंबर में आयोजित किया जाएगा। इस प्रकार दोनों परीक्षाओं में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

कौन है परीक्षा के लिए पात्र :

  • अगर आप SSC CGL परीक्षा में आवेदन करना चाहते है तो आपको निम्न शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा मानदंडों पर खरा उतरना होगा।
  • शैक्षिक योग्यता: अगर बात करें शैक्षिक योग्यता की तो आवेदक के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। यही नहीं जो आवेदक सहायक लेखा अधिकारी परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास स्नातक की डिग्री और सीए/सीएस/एमबीए में परास्नातक होना चाहिए।
  • अथवा जो भी जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO) पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो स्नातक डिग्री में न्यूनतम 60% होना आवश्यक है।
  • अगर बात करें आयु सीमा की तो SSC CGL परीक्षा के लिए आयु सीमा 18 से 32 वर्ष है।

आवेदन शुल्क : (SSC CGL Exam)

इस परीक्षा में अगर आप आवेदन करना चाहते है तो सभी वर्गों के लिए परीक्षा शुल्क भिन्न-भिन्न है जो इस प्रकार है :

  • सामान्य / OBC / EWS : 100/-
  • SC/ST/PH: 0/- (शून्य)
  • सभी श्रेणी की महिलाए  : 0/- (छूट)
  • प्रथम बार सुधार शुल्क : 200/-
  • दूसरी बार सुधार शुल्क : 500/-
श्रेणी शुल्क 
सामान्य / OBC / EWS100 
SC/ST/PHशून्य 
सभी श्रेणी की महिलाएशून्य
प्रथम बार सुधार शुल्क200 
दूसरी बार सुधार शुल्क500 
— SSC CGL —

परीक्षा शुल्क का भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है।

किस प्रकार करें आवेदन : (SSC CGL Exam)

  • SSC CGL की अधिसूचना 2024 पीडीएफ से पात्रता पढ़ लें।
  • उसके पश्चात ssc।gov।in SSC CGL अधिसूचना ऑनलाइन फॉर्म 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अगर आप नए यूजर हैं, तो आवश्यक जानकारी प्रदान करके और ईमेल आईडी और फोन नंबर प्रदान करके पंजीकरण करें।
  • अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके अपने खाते में लॉगिन करें।
  • SSC CGL अधिसूचना पंजीकरण फॉर्म 2024 भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके पश्चात आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाले।

वेतन है इस प्रकार:

अगर आप आवेदन करते है और आपका सिलेक्शन हो जाता है तो ग्रुप ए पदों के लिए, वेतन 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये प्रति माह है। ग्रुप बी पदों के लिए, वेतन 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रति माह के बीच है। ग्रुप सी पदों के लिए, वेतन 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये प्रति माह तक होता है।

इसे भी जाने :-

RBI की Grade B परीक्षा का आवेदन होगा शुरू, जानिये कौन है इसके पात्र

Leave a Comment

Share via
Copy link